Posts

Showing posts from November, 2023

YouTube Nawazuddin Siddique

कभी रास्ते पर किसी को कोई धनिया बेचते दिखे उसे अब हल्के में मत लीजिएगा क्या पता उसकी किस्मत भी नवाजुद्दीन जैसी चमक जाए जी हां सदी के इस नायक की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है। आज हम अपने वीडियो में आपको बताएंगे एक ऐसे अभिनेता के बारे में, जिनकी मंजिल नहीं थी आसान। कभी धनिया बेचते नवाज़ बॉलीवुड में कदम रखने से पहले केमिस्ट और वॉचमैन का दशको तक काम करते रहे। पर कहते हैं किस्मत और सपने देखने की चाह इंसान को फर्श से अर्श पर सजा सकती है.. मुश्किलों को पार करते हुए बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने वाले ये एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोल्डड्रिंक की ऐड में धोबी का रोल करके की थी.. चौक गए ना जी हां हम सदी के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में आज जानेंगे.. उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गांव में एक किसान के घर पैदा हुए नवाज़ ..इनको मिलाके 9 भाई बहन होने की वजह से बहुत ही मुश्किल में बीता इनका बचपन। अपनी पिता के साथ खेतो में काम करके बीता इनका बचपन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट करके मुंबई शिफ्ट हुए थे नवाज और इनकी किस्मत ने आमिर खान की सरफरोश से पहला ब्रेक मिला इनको बॉलीवुड म...