YouTube Nawazuddin Siddique

कभी रास्ते पर किसी को कोई धनिया बेचते दिखे उसे अब हल्के में मत लीजिएगा क्या पता उसकी किस्मत भी नवाजुद्दीन जैसी चमक जाए जी हां सदी के इस नायक की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है।
आज हम अपने वीडियो में आपको बताएंगे एक ऐसे अभिनेता के बारे में, जिनकी मंजिल नहीं थी आसान।

कभी धनिया बेचते नवाज़ बॉलीवुड में कदम रखने से पहले केमिस्ट और वॉचमैन का दशको तक काम करते रहे। पर कहते हैं किस्मत और सपने देखने की चाह इंसान को फर्श से अर्श पर सजा सकती है..

मुश्किलों को पार करते हुए बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने वाले ये एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोल्डड्रिंक की ऐड में धोबी का रोल करके की थी.. चौक गए ना जी हां हम सदी के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में आज जानेंगे..

उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गांव में एक किसान के घर पैदा हुए नवाज़ ..इनको मिलाके 9 भाई बहन होने की वजह से बहुत ही मुश्किल में बीता इनका बचपन। अपनी पिता के साथ खेतो में काम करके बीता इनका बचपन


नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट करके मुंबई शिफ्ट हुए थे नवाज और इनकी किस्मत ने आमिर खान की सरफरोश से पहला ब्रेक मिला इनको बॉलीवुड में। और फिर ''शूल, जंगल और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में छोटे मोटे रोल करते हुए पैर जमाये रहे बॉलीवुड की राहो में।

पर इनकी खुशहाल जिंदगी की शुरुआत अंजना पांडे के जीवन में आने के बाद हुई थी जिनसे उनकी शादी भी हुई थी और इनके दो प्यारे बच्चे भी हैं । यहांसे  इनकी किस्मत ही बदल गई। ये किस्मत कनेक्शन इनको सफलता की बुलंदी पे लेकर गया..
मंटो, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी , किक, बजरंगी भाईजान, रईस, रमन राघव, बदलापुर , जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाकर अपने जलवे बिखरते नवाज सक्सेस की सिढीया चढते गये. और फिर वेबसीरीज की दुनिया पे भी छा ने लगे सीआईडी, एमसी माफिया, सेक्रेड गेम्स ने उनको तो माने फिल्मी दुनिया का ताज पहनाया.. एक के बाद एक अवार्ड शो में अपने नाम का पर्चम लहराते नवाज फिल्मी दुनिया का हुकुम का इक्का बने हैं।
पर कहते है ना कभी किसीको मुक्कमील जहां नहीं मिलता नवाज़ की भी खुशियों को फिर मानो किसी की बुरी नजर  लगी और सफलता के शिखर पर पहुंचे नवाज की जिंदगी में तुफान आया और इनका परिवार बिखर गया.. पर उन्होने अपने काम पर असर नहीं दिखने दिया और एक से बढ़कर एक फिल्म का ऑफर इनको मिलता गया।

हीरो से लेकर विलेन या फिर कैरेक्टर रोल हर तरह के रोल निभाकर सलमान से लेकर शाहरुख , अक्षय से लेकर अजय देवगन सबकी फिल्मों में अहम किरदार का हिस्सा बने नवाज़।

सपनों की नगरी में खुदको ढूंढने आए नवाज़ ने इस मायापुरी को अपना बना लिया और 12 करोड़ की लागत का अपने सपनों का महल भी सजा लिया है... तो है ना प्रेरणादायक कहानी। मायापुरी में सबके सपने टूटे जरूरी नहीं.. कुछ तो नवाजुद्दीन भी बने जो मुंबई आकर "नवाब" हुए। दोस्तों आजके इस वीडियो का सफर बस यहीं तक था जल्दी ही फिल्मी दुनिया के एक नए किरदार की कहानी हम आप तक जरुर पहुँचाते रहेंगे।





Comments

Popular posts from this blog

Stop Dreaming Get Real series

Sit com - Kool Ghar Kool

At Crossroad ऽ “त्या” वळनावर ऽ